राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के द्वितीय दिवस आत्मानंद स्कूली बच्चों द्वारा "जागरूकता रैली" निकालकर लोगो को हेलमेट-सीट बेल्ट लगाने दिया गया संदेश। यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से झलमला, पाररास, पड़कीभाठ, उमरादाह, बघमरा, वल्ली चौक हॉट बजारों में सड़क सुरक्षा पाम्पलेट वितरण कर आम जनों को किया गया जागरूक

> राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के द्वितीय दिवस आत्मानंद स्कूली बच्चों द्वारा "जागरूकता रैली" निकालकर लोगो को हेलमेट-सीट बेल्ट लगाने दिया गया संदेश।

> यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से झलमला, पाररास, पड़कीभाठ, उमरादाह, बघमरा, वल्ली चौक हॉट बजारों में सड़क सुरक्षा पाम्पलेट वितरण कर आम जनों को किया गया जागरूक।


बालोद. पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमान् योगेश कुमार पटेल के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बालोद श्री देवांश सिंह राठौर एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में जिले में "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह" (दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक) यातायात सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज द्वितीय दिवस आज दिनांक 02.01. 2026 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद के स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ यातायात कार्यालय बालोद के सामने से हेलमेट-सीट बेल्ट जागरूकता रैली निकाल कर शहर भ्रमण किया गया इस जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने हमेशा हेलमेट सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने का संदेश देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया गया है।
आज द्वितीय दिवस झलमला, पाररास, पड़कीभाठ, उमरादाह, बघमरा, दल्ली चौक में यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा पाम्पलेट वितरण किया गया, सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया एंव सड़क सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट का वितरण कर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का स्वंय पालन करने साथ ही अपने प्रियजनों एवं अन्य व्यक्तियों को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।


आम जनो एवं वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है। यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान मेला मंडाई में जागरूकता कार्यक्रम, समझाईश अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान बालोद पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा। यातायात पुलिस बालोद आम नागरिकों से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे, रात्रि में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करे, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे।