10 लाख से बने भवन का लोकार्पण | समाज को गति देने और रूप रेखा बनाने सतनाम समाज को मिली जगह - विधायक ललित



रिसाली. 06/01/2026. दुर्ग ग्रामीण विधायक ने कहा हर समाज को प्रगतिशील होना चाहिए। इसके लिए समाज को मंत्रणा की आवश्यकता है। बैठने और रूपरेखा तैयार करने के लिए जगह होनी चाहिए। उन्होंने रूआबांधा में 10 लाख से बने सामाजिक भवन का लोकार्पण कर सतनाम समाज को समर्पित किया।


दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित ने कहा कि समाज के पास अब खुद का भवन हो गया है। यह बेहद आवश्यक था। अब सतनाम समाज अपने छोटे व बड़े आयोजन इस जगह पर कर सकते है। लोकार्पण समारोह में पहुंचे विधायक का सम्मान सतनाम समाज के सदस्यों ने शाल भेंट कर किया। इस अवसर पर  अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, राजू जंघेल, विधायक प्रतिनिधि गोविंद साहू, दशरथ साहू, राकेश त्रिपाठी, विष्णु शर्मा, प्रेम साहू आदि उपस्थित थे।

समाज ने रखी मांग
समाज की ओर से प्रेम साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधायक को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि खूबसूरत भवन में पानी और बाउंड्रीवाल की आवश्यकता है। इस पर विधायक ने हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।

बाबा जी के संदेश को करे आत्मसात

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ने कहा कि बाबा जी ने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया। व्यसनों से दूर रहने उपदेश दिया। अगर व्यसन को हम पकड़े रहेंगे तो समाज आगे नहीं बढ़ेगा। इसलिए सर्व  समाज को बाबा जी के संदेश और उपदेश को आत्मसात करना चाहिए।