आजात शत्रु रहे अटल बिहारी वाजपेयी: विधायक ललित - अटल परिसर लोकार्पण में जुटी भीड़

रिसाली. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा अनावरण समारोह में सैकड़ों लोगों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आजात शत्रु के रूप में परिभाषित किया। उन्होंने वर्चुअल कार्यक्रम रिसाली में बने अटल परिसर का लोकार्पण किया।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे राजनितीज्ञ है जिन्हें सुनने अपार भीड़ व विपक्ष के लोग इंतजार करते थे। उनकी भाषा शैली इतनी सटिक थी कि वे अपनी बात संक्षेप में पूरा करते थे। छत्तीसगढ़ के निर्माता के रूप में वे हमेशा वंदनीय रहेंगे। विधायक ललित ने कहा कि साहित्यकार, पत्रकार जैसे अनेक विधा उनमें विद्यमान थी। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे अनेक योजनाओं को विस्तारित करते हुए कहा कि भारत की दिशा और दशा को अटल बिहारी वाजपेयी ने बदली है। इस अवसर पर नगर पालिक निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, पार्षद सविता ढवस, ममता सिन्हा, गजेन्द्री कोठारी, सरिता देवांगन, माया यादव, शीला नारखेड़े, खिलेन्द्र चंद्राकर, विधी यादव, धमेन्द्र भगत, मनीष यादव, विनय नेताम, ईश्वरीय साहू, मण्डल अध्यक्ष अनूपम साहू, राजू जंघेल, विधायक प्रतिनिधि गोविंद साव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरूआत में आयुक्त मोनिका वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।