थाना नेवई पुलिस कि त्वरित कार्यवाही। मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरप्तार | चोरी गया एक्टिवा वाहन को किया गया बरामद। सशक्त एप्प के माध्यम से मिली सफलता

 थाना नेवई पुलिस कि त्वरित कार्यवाही।

 सशक्त एप्प के माध्यम से मिली सफलता।

 मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरप्तार

 चोरी गया एक्टिवा वाहन को किया गया बरामद।

 आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिसे न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

दुर्ग. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी युवराज कुमार साहू पिता स्व0 भूखन लाल साहू उम्र  22 साल निवासी हल्बा भवन के पास मौहारी मरौदा नेवई थाना नेवई जिला दुर्ग ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 13.12.2025 के रात्रि 08.00 बजे माही कोचिंग सेंटर टंकी मरोदा में अपना एक्टीवा क्रमांक CG-07-CG-9758 से गया था माही कोचिंग सेन्टर के पास अपनी एक्टीवा को खड़ी कर अंदर चला गया पढाई करने के बाद करीबन रात्रि 09.40 बजे वापस आकर देखा तो मेरी एक्टीवा क्रमांक CG07CG 9758 खड़ी की जगह पर नही था आसपास पता तलाश किया पता नही चलना किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की उक्त वाहन   कीमती करीबन 40,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है। जिसकी डिग्गी में प्रार्थी की  दसवी, बारहवी की अंकसूची जाति, निवासी, जन्म प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड भी था जिसके संबंध मे अपने दोस्त विकास निषाद एवं प्रमोद सर को बताया हूं  कि रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना दौरान संदेही/आरोपी देवेंद्र कुमार श्रीवास उर्फ दादू को मेमोरेण्डम कथन के आधार पर दिनांक 22.12.2025 को प्रार्थी का मोटर सायकल को आरोपी देवेंद्र कुमार श्रीवास उर्फ दादू से जप्त किया जाकर विधिवत गिरप्तार किया गया जिन्हे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय दुर्ग भेजा जा रहा है।

इस कार्यवाही में थाना नेवई  प्रभारी उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, उनि सुरेंद्र तारम, आरक्षक क्र 1605 रवि बिसाई का सराहनीय योगदान रहा। 

अपराध क्रमांक :- 411/2025 

धारा 303 बी बीएनएस

नाम आरोपी :- देवेंद्र कुमार श्रीवास उर्फ दादू पिता राजकुमार श्रीवास उम्र 19 साल सा0 दल्लीराजहरा वार्ड क्र 5 256 चौक टीना क्वाटर थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद

बरामद वाहन :- एक्टीवा क्रमांक सीजी 07 सीजी 9758